न्यूजीलैंड और बांग्लादेशके बीच जबरदस्त मैच

 न्युजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा. पहली पारी में न्यूजीलैंड को 328 रन पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 175 रन बना लिए. इस तरह वो पहली पारी में कीवी टीम से अब भी 153 रन पीछे है.


बांग्लादेश ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 175 रन बना लिए. उसकी ओर से महमुदुल हसन 70 रन बनाकर नाबाद रहे.जबकि नजमल होसेन ने 64 रन की पारी खेली. बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पलटवार के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट को तरसते दिखे.


बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पूरा हराने की त्यारी कर लिया है अभी दोनो के बीच बहुत ज्यादा ही जबरजस्त मैच चल रहा है अभी तक इनका मैच बहुत ज्यादा ही जबरजस्त रहा अब देखना ये है की कोन कितना अच्छा खेलता है

Post a Comment

0 Comments